नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में जिन लोगों का रोजाना का कमाना और खाना था. वो लोग अब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते है. लॉकडाउन में गरीब मजदूरों के लिए दो वक्त पेट भरना किसी चुनौती से कम नही है. ऐसे संकट के समय कुछ लोग ऐसे भी हैं जोकि भगवान की शक्ल में फरिश्ते बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं.
निष्काम सेवक जत्थे
गाजियाबाद के मोदीनगर में निष्काम सेवक जत्थे बीते 16 दिनों से गरीब मजदूरों और बेसहारा लोगों की सेवा कर रही है. जत्थे गरीब बेसहारा और असहाय लोगों को दोनों वक्त पका हुआ भोजन उपलब्ध कराा रहा है.