दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में गर्मी का सितम, तापमान 40 डिग्री के पार - दिल्ली-एनसीआर मौसम

लॉकडाउन और कोरोना की दिक्कतों के बीच मौसम का मिजाज भी बदल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तीन दिनों से तापमान 40 डिग्री के पार है.

ghaziabad temperature recorded more than 40 degrees
तीन दिनों से गाजियाबाद में तापमान 40 डिग्री पार

By

Published : Jun 17, 2020, 3:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना और लॉकडाउन के साथ-साथ अब दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी ने कहर बरपाया है. गाजियाबाद में पिछले 3 दिनों से तापमान 40 डिग्री के पार है. गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोग उससे बचने के लिए तमाम तरह के उपाय तलाश रहे हैं.

तीन दिनों से गाजियाबाद में तापमान 40 डिग्री पार

लोगों का कहना है कि गर्मी काफी ज्यादा है. लॉकडाउन में करीब 3 महीने बाद अब जिंदगी पटरी पर आ रही है. लेकिन कोरोना काल में गर्मी ने लोगों का काम पर जाना मुश्किल कर दिया है. मौसम के जानकारों के मुताबिक अगले दो दिनों तक गाजियाबाद में तापमान 40 डिग्री के पार रहेगा.


बारिश की कामना

लोगों से बात की जाती है तो उनका कहना है कि उम्मीद कर रहे हैं जल्द बारिश हो जाए. जिससे गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल जाए. क्योंकि 40 डिग्री से ज्यादा का तापमान इस समय बर्दाश्त कर पाना बहुत मुश्किल है. वहीं उनका कहना है कि तीन महीने बाद घर से निकले तो झुलसती हुई गर्मी का सामना करना नामुमकिन साबित हो रहा है. पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, और उसके साथ यह गर्मी दोहरी मार का असर कर रही है.

सुनसान पड़ी सड़कें

गर्मी की वजह से सड़कें पूरी तरह से सुनसान पड़ी हुई हैं. पहले ही लॉकडाउन की वजह से लोगों की संख्या रोड पर कम है. इसके साथ ही लोग गर्मी की वजह से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में व्यापारिक गतिविधियों को भी काफी नुकसान देखने को मिल रहा है. डॉक्टर कह रहे हैं कि इस गर्मी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीते रहें, नहीं तो यह गर्मी बीमार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details