नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के परिवारों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. गाजियाबाद के लोनी के टीला शाहबाजपुर गांव के निवासी अशोक कुमार का बेटा अमन मावी भी कीव में फंसा हुआ है. परिवार का कहना है कि अंतिम बातचीत से पता चला कि खाने-पीने का भी संकट बेटे के सामने खड़ा हो गया है. परिवार रो-रोकर गुहार लगा रहा है कि भारत सरकार उनके बेटे को जल्द वापस लाने की व्यवस्था करे. गांव के लोग भी अमन के लिए परेशान है.
परिवार ने बताया कि उनका बेटा अमन मावी एमबीबीएस की शिक्षा लेने के लिए 10 दिसंबर को यूक्रेन गया था. शुरू में हालात सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन दो दिन से बेटे की चिंता काफी ज्यादा सता रही है. बीती रात 11:00 बजे उससे बड़ी मुश्किल से बात हो पाई थी. इससे पता चला कि बेटे के पास खाने पीने के लिए ज्यादा सामग्री नहीं है. बेटे ने बताया कि उसके साथ अन्य स्टूडेंट भी वहां पर फंसे हुए हैं. बेटे अमन ने कहा कि जल्द से जल्द भारत लौटने का प्रयास कर रहे हैं. इसलिए संबंधित एजेंसियों से भी वहां पर संपर्क बनाया हुआ है. उसके बाद से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. क्योंकि वहां पर इंटरनेट सेवाएं बाधित है.