दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यूक्रेन में फंसे गाजियाबाद के छात्र, गांव के लोग कर रहे प्रार्थना - रूस-यूक्रेन जंग अपडेट समाचार

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है. इसके चलते यूक्रेन में फंसे भारतीय परेशान हैं. गाजियाबाद के लोनी के टीला शाहबाजपुर गांव के निवासी अशोक कुमार का बेटा अमन मावी भी कीव में फंसा हुआ है. परिवार के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके बेटे को जल्द वापस लाने की व्यवस्था करे.

ghaziabad update news
यूक्रेन में फंसे गाजियाबाद के छात्र

By

Published : Feb 25, 2022, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के परिवारों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. गाजियाबाद के लोनी के टीला शाहबाजपुर गांव के निवासी अशोक कुमार का बेटा अमन मावी भी कीव में फंसा हुआ है. परिवार का कहना है कि अंतिम बातचीत से पता चला कि खाने-पीने का भी संकट बेटे के सामने खड़ा हो गया है. परिवार रो-रोकर गुहार लगा रहा है कि भारत सरकार उनके बेटे को जल्द वापस लाने की व्यवस्था करे. गांव के लोग भी अमन के लिए परेशान है.


परिवार ने बताया कि उनका बेटा अमन मावी एमबीबीएस की शिक्षा लेने के लिए 10 दिसंबर को यूक्रेन गया था. शुरू में हालात सब कुछ ठीक-ठाक था. लेकिन दो दिन से बेटे की चिंता काफी ज्यादा सता रही है. बीती रात 11:00 बजे उससे बड़ी मुश्किल से बात हो पाई थी. इससे पता चला कि बेटे के पास खाने पीने के लिए ज्यादा सामग्री नहीं है. बेटे ने बताया कि उसके साथ अन्य स्टूडेंट भी वहां पर फंसे हुए हैं. बेटे अमन ने कहा कि जल्द से जल्द भारत लौटने का प्रयास कर रहे हैं. इसलिए संबंधित एजेंसियों से भी वहां पर संपर्क बनाया हुआ है. उसके बाद से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. क्योंकि वहां पर इंटरनेट सेवाएं बाधित है.

भारतीय छात्रों के परिवार परेशान

ये भी पढ़ें :Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, नागरिक- लगा रहे मदद की गुहार

अमन के परिवार को गांव के सांत्वना दे रहे हैं. पूरा गांव यह भी प्रार्थना कर रहा है कि जल्द से जल्द अमन और उसके जैसे दूसरे स्टूडेंट्स भी सही सलामत अपने वतन वापस आ जाएं. इसके अलवा परिवार भी सोशल मीडिया पर भारत सरकार तक अपनी गुहार पहुंचा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details