नई दिल्ली/गाजियाबाद: जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है. इस कहावत को गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम में रहने वाले कृष भटनागर (Krish Bhatnagar) ने चरितार्थ किया है. एमिटी स्कूल की 11वीं कक्षा (11th Class) में पढ़ने वाले कृष (Krish) ने ऑनलाइन ट्यूटोरियल (online tutorial) के माध्यम से एक ऐप (App) डेवलप (Develop) किया है. इस एप का फायदा ऑनलाइन स्टडी (Online Study) करने वाले छात्र-छात्राओं को मिल सकता है. कृष (Krish) ने बताया कि उनके एप का नाम 'Saathi-An Interactive' App है. वैसे तो कई ऑनलाइन स्टडी एप (Online Study App) मौजूद हैं, मगर कृष का कहना है कि ये एप स्पेशली बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है.
बच्चों के वीक सेक्शन के बारे में जान पाएंगे पेरेंट्स
इस ऐप का इस्तेमाल करने से पहले पेरेंट्स (Parents) को एक फॉर्म भरना पड़ता है. थोड़े समय बाद बच्चे की स्टडी और फॉर्म में दी गई बातों की समीक्षा ये एप डिजिटल माध्यम से कर लेता है. इससे पेरेंट्स को पता चल जाता है कि उनका बच्चा किस सब्जेक्ट (Subject) या पर्टिकुलर एरिया में कमजोर है. इतना ही नही पेरेंट्स को ऐप के माध्यम से ये भी जानकारी मिल जाती है कि वे ऐप में मौजूद किस एक्सपर्ट (Expert) के माध्यम से बच्चे के कमजोर सब्जेक्ट (Week Subject) को स्ट्रांग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मिलिए 14 साल के आदर्श से, सीख चुके हैं दर्जन भर Computer Programming Course
थोड़ी सी मेहनत करके कोई भी स्टूडेंट बना सकता ऐप
खास बात ये भी है कि कृष ने इस एप को डेवलप करने की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. उन्होंने कोरोना काल में मिली छुट्टियों को पढ़ाई के अलावा भी यूटिलाइज किया. इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन स्टडी करके लैपटॉप पर एप डिजाइन कर दिया. एप का यूजर इंटरफेस भी चिल्ड्रेन फ्रेंडली है, जो बच्चों को अपने यूनिक डिजाइन से स्टडी की तरफ आकर्षित करता है. उनका कहना है कि थोड़ी सी जानकारी और स्टडी से कोई भी स्टूडेंट ऐप डेवलप कर सकता है.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीमीटर एप से सावधान, आपकी संवेदनशील डेटा हो सकती है चोरी