नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद पुलिस दोपहिया वाहन चला रहे लापरवाह लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखी है. पुलिस बिना हेलमेट के दोपहिया चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट लगा रही है और इसके फायदे बता रही है. गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक बाइक सवार यात्री को हेलमेट पहनाते हुए कह रहे हैं- 'हेलमेट सिर पर पहनने के लिए है,' हाथ पर पहनने के लिए नहीं'. उन्होंने जो प्रेरणादायक बातें बिना हेलमेट के बाइक सवार को कही है, वह अब चर्चा का विषय बन गया है. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज इन दिनों रात में कुछ पुलिसकर्मियों के साथ अचानक गश्त पर निकल जाते हैं. वह कई बार रोड पर किसी घायल या मजबूर व्यक्ति को देखते ही उसे अस्पताल पहुंचाते हैं, तो कभी किसी व्यक्ति की अन्य तरह से मदद करते हैं. इसी बीच, बीती रात गाजियाबाद एसएसपी रोड पर पैदल जायजा ले रहे थे. उन्होंने एक दूध वाले को बाइक पर आते हुए देखा, जिसने हेलमेट नहीं पहना था. दूध वाले ने हेलमेट को सिर पर पहनने की बजाय बाइक के पेट्रोल टैंक वाले हिस्से पर रखा हुआ था. एसएसपी ने बाइक सवार को रुकवाया और कहा कि हेलमेट आपके सिर की रक्षा करता है, हाथ की नहीं. इसलिए इसे सिर पर पहनना है, हाथ पर नहीं.