नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक काम का प्रेशर पुलिस विभाग पर आया है. एक तरफ कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस पर है, तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन को भी सुनिश्चित कराना है. गाजियाबाद में अपराधिक गतिविधियां ना बढ़े और आम जनता लॉकडाउन का पालन करें. इसके लिए पुलिसकर्मी जी जान से जुटे हुए हैं.
एसएसपी कलानिधि नैथानी से बातचीत
कोरोना संकट में बीच गाजियाबाद पुलिस का काम जारी
कोरोना काल में गाजियाबाद पुलिस पर लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने की जिम्मेदारी तो है ही इसके अतिरिक्त लॉकडाउन को भी सुनिश्चित करना है. ऐसे में अधिक प्रेशर के साथ गाजियाबाद पुलिस किस तरह से काम कर रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी से बातचीत की.
'पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को उनके जिलों तक भेजा है'
एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन के प्रथम दिन से ही पुलिस ने काम के अधिक प्रेशर को फेस किया है. इस लॉकडाउन के दौर में भी बड़ी मेहनत से पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था को कायम रखा है. साथ ही प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने अधिकृत वाहनों से उनके जिलों तक भेजा है.
कोरोना के प्रसार को भी रोकने में एक अहम भूमिका
एसएसपी ने बताया कि जनपद गाजियाबाद के दिल्ली से करीब 50 बॉर्डर लगते हैं. वहां से कोई अनाधिकृत रूप से प्रवेश ना हो, राष्ट्रीय राजमार्गों पर पूरी तरह से निगरानी रखना. जिससे कि वहां पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, क्वारंटाइन सेंटर और शेल्टर होम में मौजूद लोगों की सुरक्षा समेत कई-कई पहलुओं पर गाजियाबाद पुलिस लगातार काम कर रही है.
कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुए संकट के दौरान जिस तरह से सभी कोरोना अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं. उनमें पुलिस कर्मियों का एक अहम रोल है. जो क्राइम के साथ-साथ समाज में कोरोना के प्रसार को भी रोकने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं.