नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक दरोगा और तीन कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है. आरोप है कि ये सभी पुलिसकर्मी अपने कार्य में रुचि नहीं ले रहे थे और इनके शिकायतें मिल रही थी.
शहर कोतवाली, ट्रॉनिका सिटी और साहिबाबाद थाने में थी तैनाती
गाजियाबाद की शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इनके अलावा शहर कोतवाली तैनात आरक्षी ताज मोहम्मद, ट्रॉनिका सिटी थाने में तैनात आरक्षी बंटी और साहिबाबाद थाने में तैनात आरक्षी सुशील कुमार को लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी ने साफ कर दिया है कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.