नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल सेठ प्रकाश द्वारा अधिवक्ता नासिर चौधरी से फोन पर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता अपनी सीज गाड़ी से संबंधित जानकारी पुलिस से मांग रहा था, जिसे पुलिस ने देने से इंकार करते हुए अधिवक्ता के साथ अभद्रता की, जिसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया, साथ ही मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए.
गाज़ियाबाद: हेड कांस्टेबल ने फोन पर अधिवक्ता को दी गाली, एसएसपी ने किया सस्पेंड - हेड कांस्टेबल निलंबित
गाजियाबाद एसएसपी ने अधिवक्ता से गाली गलौज करने के मामले में हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए है.
सूचना के अनुसार मामला गाजियाबाद पुलिस लाइन में यातायात कार्यालय का है, जहां पर अधिवक्ता नासिर चौधरी का ड्राइवर अपनी सीज गाड़ी से संबंधित जानकारी लेने के लिए आया था. इस दौरान ड्राइवर को जानकारी देने से इंकार कर दिया गय. आरोप है कि जब ड्राइवर ने फोन पर यहां मौजूद मुख्य आरक्षी ( हेड कांस्टेबल) सेठ प्रकाश की बातचीत अधिवक्ता से करवाई, तो आरक्षी ने उनके साथ गाली देते हुए बदसलूकी की. इस मामले की शिकायत तुरंत अधिवक्ता की तरफ से एसएसपी को दी गयी, जिसपर कार्रवाही करते हुए शुरुआती जांच के बाद हेड कांस्टेबल को निलंबित करके उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं.