दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

डायल 112 में तैनात कॉन्स्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप, SSP ने किया निलंबित - गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी

गाजियाबाद में डायल-112 कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी लगाने का घोटाला सामने आया है. इस पर एक्शन लेते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तुरंत कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार को निलंबित कर दिया है.

ghaziabad ssp suspended constable posted in dial 112 accused of corruption
रिश्वत लेने के आरोप में डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Jul 16, 2020, 10:33 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मियों के जरिए भ्रष्टाचार किए जाने की खबर गाजियाबाद से सामने आई हैं. ये खबर गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी को मिली. इसके बाद एसएसपी तुरंत एक्शन में आए और शुरुआती जांच एसपी देहात नीरज कुमार को सौंपी गई.

रिश्वत लेने के आरोप में डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी निलंबित

जांच में सामने आया कि यूपी डायल-112 कार्यालय में तैनात कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार ने पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के नाम पर अनुचित लाभ लिया है. एसएसपी ने तुरंत कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार को निलंबित कर दिया है.


कई पुलिसकर्मियों पर शक

शक है कि मामले में अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हो सकते हैं. मामले में विभागीय कार्रवाई और आगे की जांच के आदेश दिए गए हैं. जिससे साफ होगा कि यूपी डायल-112 हेल्पलाइन वाहन पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के नाम पर अब तक कितना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है और कितने अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं.


मनचाही जगह तैनाती का घोटाला

डायल-112 पर ड्यूटी लगाने का घोटाला आपको बता देते हैं कि होता क्या है. दरअसल, ड्यूटी लगाने वाले अभिषेक कुमार से मिलीभगत कर मनचाही जगह पर तैनाती हासिल कर ली जाती थी.

अधिकतर पुलिसकर्मी ऐसी जगहों को चिन्हित करते हैं, जहां पर उनके संबंधित लाभ जुड़े हुए होते हैं. जबकि सरकारी दिशानिर्देशों के मुताबिक इस ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से लगाना चाहिए. लेकिन इसमें अनियमितताएं बरती गई, जो घोटाले की तरफ इशारा करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details