दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्रेमी जोडों से डरा-धमकाकर पैसा वसूलने वाले 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, SSP सुधीर सिंह ने दिया आदेश - ईटीवी भारत

सएसपी सुधीर कुमार सिंह ने प्रेमी जोड़े से पैसा वसूली के मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है.

पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों से उगाही करने वाले 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसएसपी सुधीर सिंह ने दिया आदेश

By

Published : Aug 2, 2019, 4:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:प्रेमी जोड़े से अवैध वसूली करने के मामले में गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर सिंह ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी की ओर से कहा गया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

एसएसपी सुधीर सिंह की बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली करने वाले 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में चल रहे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने प्रेमी जोड़े से पैसा वसूली के मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. भ्रष्टाचार और अवैध उगाही में लिप्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उन्होंने विभाग में हड़कंप पैदा कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें इंदिरापुरम थाने में तैनात पुलिसकर्मी सुरेंद्र, अमित, केशव और सुमेश पर आरोप है कि रोजाना पार्क में बैठे प्रेमी जोड़ों को एंटी रोमियो स्क्वायड का खौफ दिखाकर उनसे अवैध वसूली करते थे. मामले की शिकायत जब एसएसपी के पास पहुंची तो एसएसपी सुधीर सिंह ने एसपी सिटी श्लोक कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई. जांच टीम ने पूरा मामला सही पाया. जांच टीम की रिपोर्ट पर एसएसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

कोई उगाही, अवैध वसूली नहीं होगी बर्दाश्त-SSP
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह की माने तो जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा किसी प्रकार की अवैध उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिसकर्मी आमजनों की सुरक्षा के लिए है. अगर पुलिसकर्मी ही उगाही करेंगे तो आम लोगों की समस्या का समाधान कौन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details