नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कप्तान साहब ने शनिवार को अचानक बीट कांस्टेबल्स को अपने दफ्तर पर बुलाकर उनके इलाके से जुड़े सामान्य ज्ञान का टेस्ट लिया है. साथ ही अपने-अपने इलाके की पूरी जानकारी रखने का सख्त दिशा-निर्देश दिया हैं.
क्राइम कंट्रोल को लेकर SSP ने दिया निर्देश
गाजियाबाद के SSP कलानिधि नैथानी क्राइम कंट्रोल को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि उन्हें अपने इलाके की पूरी जानकारी होनी चाहिए. सभी कॉन्स्टेबल्स को पता होना चाहिए कि इलाके में कितने गांव हैं, कितने हिस्ट्रीशीटर हैं और इलाके में अपराध को रोकने के लिए अब तक क्या किया गया है और क्या होना चाहिए.