नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटेगाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 'Donate A Camera' नाम से नई मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने इलाके के लोगों को अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करें.
गाजियाबाद SSP ने शुरू की 'Donate A Camera' मुहिम, अपराध पर लगेगी लगाम
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 'Donate A Camera' नाम से नई मुहिम शुरू की है. एसएसपी ने अपील की है कि हर व्यक्ति अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और एक कैमरे की दिशा सार्वजनिक रोड की तरफ रखी जाए. उनका कहना है कि अधिक कैमरे होने से अपराधियों का मनोबल टूटता है और अपराध पर काबू पाने में पुलिस को मदद मिलती है.
कलानिधि नैथानी
एसएसपी ने अपील की है कि हर व्यक्ति अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और एक कैमरे की दिशा सार्वजनिक रोड की तरफ रखी जाए. उनका कहना है कि अधिक कैमरे होने से अपराधियों का मनोबल टूटता है और अपराध पर काबू पाने में पुलिस को मदद मिलती है. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि हर व्यक्ति जनहित में एक सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा के लिहाज से लगाकर उसका योगदान देगा तो 'Donate A Camera' नाम की ये मुहिम अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगा देगी.
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि जल्द थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी लोगों से जनसंपर्क शुरू करेंगे और इस विषय में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. लोग ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, तो उनके घर की निगरानी होगी, लेकिन साथ-साथ आसपास की भी निगरानी होगी. इससे ज्यादा से ज्यादा एरिया कैमरे की निगरानी में कवर हो पाएगा और अपराधियों पर नजर रखने में पुलिस को तीसरी आंख का सहारा मिल पाएगा.
बढ़ता अपराध पुलिस के लिए सिर दर्द
हाल ही में गाजियाबाद में हुए बढ़ते अपराध पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं. कुछ हाईप्रोफाइल इलाकों में भी वारदात होने के बाद पुलिस के हाथ कोई सीसीटीवी नहीं लग पाया, क्योंकि आसपास कोई सरकारी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ था. पॉश इलाकों में भी लोगों के घरों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी नहीं पाई गई थी. इसलिए पुलिस पूरा सुराग नहीं खंगाल पाई.