दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: एक्शन में SSP, अश्लील स्टीकर लगी गाड़ी का काटा चालान - ट्रैफिक नियमों का पालन

गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी भ्रष्टाचार के भी पूरी तरह से ख़िलाफ हैं और काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते. इसकी जीती जागती मिसाल देखने को मिली जब एसएसपी खुद रोड का जायजा लेने पहुंचे और हाल ही में उन्होंने 87 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था.

Ghaziabad SSP Kalanidhi Naithani took stock of traffic system
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लिया ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा

By

Published : Jun 24, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन में ट्रैफिक व्यवस्था को देखने के लिए गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद रोड पर जायजा ले रहे हैं. हापुड़ मोड़ तिराहे पर एसएसपी ने एक गाड़ी के पिछले शीशे पर अश्लील स्टिकर लगा हुआ देखा. इसके बाद एसएसपी ने खुद गाड़ी को रुकवाया और वाहन चालक से अश्लील स्टिकर लगाने का कारण पूछा. जिसका जवाब गाड़ी चालक नहीं दे पाया. एसएसपी के आदेश पर तुरंत स्टीकर को हटाया गया, और गाड़ी का 1000 रुपये का चालान किया गया.

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लिया ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा
नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

एसएसपी कलानिधि नैथानी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि लोग रोड पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. कई बार हिदायतें भी दी जा चुकी है, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसे में एसएसपी को खुद ही रोड पर उतरकर मोर्चा संभालना पड़ा. यह भी साफ तौर पर समझा जा सकता है कि आने वाले वक्त में अब नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं है. क्योंकि खुद जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी रोड पर उतरकर ट्रैफिक नियमों को मनवाने में जुटे हुए हैं.


ट्रैफिक पुलिस की भी गलती नहीं होगी माफ

एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी सख्त हिदायत दी है कि कोई भी नियम तोड़ने वाले वाहन चालक को बख्शा ना जाये. आपको बता दें, 2 दिन पहले एसएसपी ने 87 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया था, क्योंकि उनके खिलाफ शिकायतें मिल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details