नई दिल्ली/गाजियाबाद :चौकी इंचार्ज ने एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ मिलकर रिश्वत के लिए बालिग व्यक्ति को ही नाबालिग बता दिया. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके से सामने आया है. यहां शहीद नगर चौकी के इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने सिपाही के साथ मिलकर बालिग व्यक्ति को नाबालिग बता दिया. इस एवज में दोनों पुलिसवालों ने अनुचित लाभ प्राप्त भी किए. मामले की जानकारी जैसे ही एसएसपी कलानिधि नैथानी को हुई उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर और दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
रिश्वत के लिए चौकी इंचार्ज ने सिपाही के साथ मिल बालिग को बता दिया नाबालिग - साहिबाबाद पुलिस स्टेशन
पूरा मामला सामने आने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि इस तरह की हरकतें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. ऐसे पुलिसकर्मियों पर कठोर और दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
Ghaziabad SSP Kalanidhi Naithani
गलत दस्तावेजों को सही बताया
एसएसपी की जांच में यह पाया गया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने गलत दस्तावेजों को सही बताया और फिर इस मामले में अनुचित लाभ प्राप्त करने लगे. हालांकि दोनों एसएसपी कलानिधि नैथानी की पैनी नजर से नहीं बच पाए.