दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद के SSP का आपरेशन 'त्रिनेत्र', दीवाली तक लगेंगे 5 हजार CCTV कैमरे - गाजियाबाद में cctv कैमरा

गाजियाबाद में बढ़ते अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ऑपरेशन 'त्रिनेत्र' चला रही है. इसके तहत जिले में तकरीबन 5000 सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लक्ष्य रखा गया है.

Operation 'Trinetra' in Ghaziabad.
गाजियाबाद के SSP का आपरेशन 'त्रिनेत्र'

By

Published : Oct 29, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन 'त्रिनेत्र' चलाया है. गाजियाबाद के एसएसपी का कहना है कि किसी भी अपराधिक घटना को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज एक अहम कड़ी होती है. सीसीटीवी कैमरा को लगे देख अपराधियों का मनोबल भी गिरता है. गाजियाबाद पुलिस द्वारा एक सर्वे कराया गया था. जिसमें देखने को मिला कि जहां पर सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हुए थे वहां पर अपराधिक घटनाएं कम हुई.

गाजियाबाद के SSP का आपरेशन 'त्रिनेत्र'

5000 सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लक्ष्य

एसएसपी ने बताया कि जिले के तमाम लोगों से आह्वान किया गया है कि वह अपने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जिसमें एक कैमरा बाहर मेन रोड की तरफ लगा दें. सीसीटीवी कैमरा लगा देख अपराधियों में डर बैठता है. 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के शुरू होने के पहले दिन ही जिले में करीब 200 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. दिवाली से पहले जिले में तकरीबन 5000 सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि, दिवाली के बाद भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details