नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिवाली पर विशेष ऑडियो संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने इस संदेश के माध्यम से गाजियाबाद वासियों को दिवाली की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि दिवाली रोशनी का पर्व है, इसलिए दीयों के साथ त्योहार मनाएं. साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों से दीये खरीदें, जो गरीबी की वजह से मुश्किल हालात में हैं.
गाजियाबाद: SSP कलानिधि नैथानी ने दिवाली को लेकर जारी किया ऑडियो संदेश - दिवाली
दिवाली के मौके पर गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है. जिसमें संदेश के माध्यम से एसएसपी ने इलाके के लोगों को दिवाली की बधाई दी है. साथ ही कुछ अहम बातें कहीं.
SSP कलानिधि नैथानी का ऑडियो संदेश
पुलिस को एसएसपी के निर्देश
दिवाली पर पटाखे पूरी तरह से बैन हैं. इसलिए पुलिस कर्मियों को मीटिंग कर के निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी ना रहे. इसके अलावा पटाखे संबंधी एनजीटी के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाए. त्योहार पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए एसएसपी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर फिर से सभी पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया.