दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नारकोटिक्स सेल का SSP ने किया औचक निरीक्षण, 3 सिपाही लाइन हाजिर - ghaziabad police

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नारकोटिक्स सेल के प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही तीन सिपाहियों को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है.

Ghaziabad SSP Kalanithi Naithani inspects Narcotics Cell
एसएसपी कलानिधि नैथानी

By

Published : Sep 6, 2020, 4:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद के नारकोटिक्स सेल के औचक निरीक्षण पर एसएसपी कलानिधि नैथानी पहुंचे थे. जब विभाग से संबंधित कार्य की प्रगति के बारे में पूछा गया, तो यहां के प्रभारी कोई जवाब नहीं दे पाए और कार्य में कई कमियां पाई गई.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नारकोटिक्स सेल का निरीक्षण किया

जिसके बाद लापरवाही उजागर होते ही एसएसपी ने सख्ती जाहिर की और तुरंत 3 सिपाहियों को लाइन हाजिर करके प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए. साथ ही पुलिस अधीक्षक क्राइम को नई नारकोटिक्स टीम गठित करने का आदेश दिया है.



एसएससी का एक्शन लगातार जारी

बता दें कि गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं, इसलिए लापरवाही पर तुरंत एक्शन भी लेते हैं. इससे पहले भी वह लगातार अलग-अलग स्थानों के औचक निरीक्षण कर रहे हैं और कमियां पाए जाने पर दिशा निर्देश दे रहे हैं. लेकिन लापरवाही बड़ी होने पर कड़ी कार्रवाई भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details