नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को एक नई सौगात दी है. पुलिसकर्मियों को उनकी सालगिरह और जन्मदिन पर छुट्टी लेने से नहीं रोका जाए. इसके लिए एसएसपी ने एक ऑर्डर जारी किया है. एसएसपी के इस आदेश की पूरे पुलिस महकमे में तारीफ हो रही है.
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी का इस फैसले को लेकर कहना है कि पुलिसकर्मी तनाव मुक्त रह पाएंगे और उनके व्यवहार में भी विनम्रता आएगी. लगातार ड्यूटी करते रहने, और छुट्टी नहीं मिल पाने से पुलिसकर्मी तनाव में रहते हैं और परिवार वालों के साथ समय नहीं बिता पाते हैं. इस फैसले के बाद पुलिसकर्मी अपने परिवार वालों के साथ समय बिता पाएंगे.