नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थानों की व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है. बीती देर रात एसएसपी ने इंदिरापुरम थाने का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने खुद थाने के रजिस्टर और शिकायतों पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की. यही नहीं थाने को साफ सफाई के संबंध में दिशा निर्देश भी दिए. 2 दिन में एसएसपी ने लगातार दूसरे थाने का निरीक्षण किया. इससे पहले एसएसपी ने कौशांबी थाने का निरीक्षण करके संबंधित दिशा-निर्देश दिए थे.
गाजियाबाद: रात को अचानक इंदिरापुरम थाने पहुंचे SSP कलानिधि नैथानी, किया निरीक्षण - ghaziabad ssp
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी बीती देर रात इंदिरापुरम थाने का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने थानों को यह दिशा निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल के दौरान पहले से ज्यादा ध्यान साफ सफाई पर दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने रजिस्टर को मेंटेन रखने के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं.
कोरोना काल में स्वच्छता और जरूरी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थानों को यह दिशा निर्देश दिए कि कोरोना काल के दौरान पहले से ज्यादा ध्यान साफ सफाई पर दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने रजिस्टर को मेंटेन रखने के लिए भी दिशा निर्देश दिए हैं. थाने में बैठकर उन्होंने रजिस्टर में मौजूद एक-एक एंट्री को देखा और थानाध्यक्ष से पूछा कि पेंडिंग केस अब तक सॉल्व क्यों नहीं हुए हैं. उन्होंने जल्द से जल्द थाने का सभी पेंडिंग वर्क पूरा करने के लिए कहा है.
फरियादियों की सुनवाई को लेकर विशेष ध्यान
एसएसपी का साफ तौर पर कहना है कि फरियादियों की फरियाद जरूर सुनी जाए. कोई भी फरियादी थाने से बिना सुनवाई के वापस ना लौटे. उन्होंने कहा है कि एफआईआर जरूर दर्ज करनी है. किसी भी शिकायत के मिलने पर संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी.