दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन बढ़ने से एक्शन में आया गाजियाबाद प्रशासन

गाजियाबाद प्रशासन लॉकडाउन का समय बढ़ने से सतर्क हो गया है. इसी बीच गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नई अवधि के संबंध में पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

ghaziabad SSP inspected border area as lockdown time increased to 3 may
एक्शन में आया गाजियाबाद प्रशासन

By

Published : Apr 14, 2020, 3:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने से पुलिस के लिए चिंता और चुनौती दोनों ही बढ़ गई है. ऐसे में गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने नई अवधि के संबंध में पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए. एसएसपी ने आज दिल्ली-यूपी की सीमाओं समेत कई जरूरी जगहों का जायजा लिया. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए उन्होंने दिशा-निर्देश दिए है.

एक्शन में आया गाजियाबाद प्रशासन
लॉकडाउन पार्ट-2 होगा सख्तगाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाई सुनिश्चित हो. सभी नियमों का रोड पर पालन कराया जाते रहे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को समझाया है कि बॉर्डर से संबंधित एरिया और ज्यादा संवेदनशील जगहों पर सख्ती से काम करें. जरूरी सामान में ना हो बाधाएसएसपी कलानिधि नैथानी ने नए सिरे से फिर दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी जरूरी सामान की सप्लाई में कोई बाधा ना हो. भले ही बॉर्डर आम आवाजाही के लिए सील है, लेकिन अंतर्राज्यीय तौर पर जाने वाले जरूरी सामान की सप्लाई में किसी तरह का खलल नहीं होगा. ताकि लोगों तक सामान आसानी से पहुंचता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details