दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिसकर्मियों के साथ जमकर नाचे SSP साहब, वीडियो खूब हो रहा वायरल - पुलिस ने मनाई होली

गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो की पुलिस महकमे में काफी चर्चा हो रही है. दरअसल शुक्रवार को आम लोगों की होली मनवाने के बाद शनिवार को गाजियाबाद पुलिस ने होली को सेलिब्रेट किया. आप भी देखिए गाजियाबाद के कप्तान के डांस का वीडियो.

fasdf
fsdfas

By

Published : Mar 19, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो की पुलिस महकमे में काफी चर्चा हो रही है. दरअसल शुक्रवार को आम लोगों की होली मनवाने के बाद शनिवार को गाजियाबाद पुलिस ने होली को सेलिब्रेट किया. पुलिस लाइन में शनिवार को होली का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें जिले के कप्तान पुलिसकर्मियों के साथ जमकर थिरके. कुछ अन्य थानों से भी पुलिसकर्मियों के डांस के वीडियो आए हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि कप्तान साहब अच्छे डांसर भी हैं.


शुक्रवार को देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया था. पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही, ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे. इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस का धन्यवाद किया. हालांकि शनिवार का दिन पुलिस की होली का था. सभी जगह से पुलिसकर्मियों के होली मनाने की चर्चा काफी तेज थी, लेकिन जिले के कप्तान ने कह दिया था कि पुलिस लाइन में ही होली मनाई जाएगी. लिहाजा अलग-अलग थानों से पुलिसकर्मी पुलिस लाइन पहुंचे और होली कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया. पुलिसवालों ने अपने अधिकारी के साथ होली मना कर काफी गौरवान्वित महसूस किया. इस दौरान एसएसपी साहब भी उनके साथ डांस करते दिखाई दिए.

शुक्रवार को देश ने, शनिवार को पुलिस वालों ने मनाई होली.
कप्तान साहब जब पुलिसकर्मियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए तो महकमे के पुलिसकर्मियों का कॉन्फिडेंस भी काफी हाई दिखाई दिया. पुलिसकर्मी भी जमकर थिरके. रंग-गुलाल भी जमकर लगाया गया. हालांकि अलग-अलग थानों से भी कुछ वीडियो सामने आए, जिसमें पुलिसकर्मी डांस करते दिखाई दिए. कप्तान साहब के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों के डांस की वीडियो पर भी लोग खूब चर्चा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details