नई दिल्ला/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एसपी देहात नीरज कुमार ने एरिया का जायजा लेते वक्त देखा कि किराना की दुकान पर एक व्यक्ति बिना मास्क पहने सामान लेने के लिए आया हुआ था. जिसके बाद एसपी ने मास्क पहन्ना अनिवार्य कर दिया है और जो लोग मास्क के बिना सामान लेने के लिए आ रहे है. ऐसे लोगों को सामान ना दिये जाने का आदेश दिया.
बिना मास्क नहीं मिल पाएगा जरूरी सामान कतार में बनी रहे दूरी
जरूरी सामान जैसे मेडिकल शॉप या किराना शॉप पर अगर 1 से ज्यादा लोग मौजूद हैं, या कतार लगी है, तो पुलिस जमीन पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर सर्कल बना दिए है. ताकि कतार में खड़े लोगों के बीच कुछ मीटर की दूरी बनी रहे.
फल वालों को हिदायत
एसपी देहात नीरज कुमार ने देखा कि कुछ फल वाले बिना मास्क के खड़े हैं. उन्होनें उनसे भी मास्क पहनने को कहा और यह भी कहा कि वह घरों की दूरी पर ना खड़े रहे. बल्कि गली मोहल्लों में जाकर लोगों के घरों पर सामान पहुंचाएं और साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें.