दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः जब बोले एसपी साहब- ऐसा इलाज करूंगा कि मिठाई खाने लायक नहीं रहोगे - एसपी देहात इरज राजा

गाजियाबाद के एसपी देहात इरज राजा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल एसीपी साहब चुनाव प्रचार के नाम पर गड़बड़ी करने वालों को खुली चेतावनी दे रहे हैं. उन्होंने ग्रामीण इलाके में घोषणा करके कहा है कि ऐसा इलाज करेंगे कि मिठाई खाने लायक नहीं रहोगे.

sp eraj raja video goes viral
एसपी इरज राजा की चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चेतावनी

By

Published : Apr 12, 2021, 7:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःजनपद गाजियाबाद के एसपी देहात इरज राजा ने चुनाव प्रचार के नाम पर गड़बड़ी करने वालों को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने ग्रामीण इलाके में घोषणा करके कहा है कि ऐसा इलाज करेंगे कि मिठाई खाने लायक नहीं रहोगे. मामला ग्राम पंचायत चुनाव से जुड़ा हुआ है. दरअसल एसपी साहब को लगातार सूचना मिल रही थी कि चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश करने वाले लोग मिठाई लड्डू और नोट बांट रहे हैं.

एसपी इरज राजा की चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चेतावनी

इसी कड़ी में एसपी साहब गांव गांव जाकर जायजा ले रहे हैं. आज जब एसपी साहब एक ग्रामीण इलाके में पहुंचे, तो उन्होंने गड़बड़ी फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों को खुली चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर हमें किसी गड़बड़ी की सूचना मिली, तो बढ़िया वाला सबक सिखाएंगे.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन में गई नौकरी तो बना लिया गैंग, रोज 8 घंटे करते थे लूट और छिनैती

2 दिन पहले पकड़े थे मिठाई बांटते हुए समर्थक

गाजियाबाद में 2 दिन पहले लोनी इलाके में 2 प्रत्याशियों के समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सभी समर्थक इलाके में दूध, मिठाई, जलेबी बांट रहे थे. इसके बाद लोगों ने हंगामा भी किया था. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया था कि चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन या किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी देहात का कहना है कि इस तरह की खबरें, उन्हें लगातार मिल रही है. उन्हें रात के समय फोन भी आ रहे हैं कि इलाकों में मिठाई नोट बांटे जा रहे हैं.

एसपी साहब का वीडियो हो रहा वायरल

एसपी देहात इरज राजा ने जब से गाजियाबाद में ग्रामीण क्षेत्र का कार्यभार संभाला है, तब से वह लगातार एक्शन में है. हाल के दिनों में उन्होंने अवैध शराब की कई फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया. यही नहीं उन्होंने आबकारी विभाग के भ्रष्ट कॉन्स्टेबल को रंगे हाथ पकड़ कर जेल भिजवाया. लगातार वह गांव गांव जाकर ग्रामीण क्षेत्र में मीटिंग कर रहे हैं.

उन्होंने अपना सूचना तंत्र कम समय में काफी ज्यादा मजबूत कर लिया है और इसी मजबूत सूचना तंत्र से उन्हें लगातार जल्दी शिकायतें मिल जाती हैं. जाहिर है एसपी साहब पूरी कोशिश कर रहे हैं कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से ग्राम पंचायत चुनाव निपट सके, लेकिन इस बीच आ रही खबरें कहीं ना कहीं उनकी चिंता बढ़ाती हैं.

ऐसे में उनका यह चेतावनी भरा अंदाज इस बात को भी दर्शाता है कि वह जरा सी भी कमी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसलिए उन्होंने अपने महकमे के लोगों को भी निष्पक्षता को प्राथमिकता देते हुए काम करने के आदेश दिए हैं. उनके चेतावनी भरे शब्दों के बाद गड़बड़ी फैलाने वालों को समझ लेना चाहिए कि एसपी साहब ऐसे लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details