नई दिल्ली/गाजियाबाद:सर्दी आते ही गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ बढ़ चुका है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आज हम रैन बसेरों की सुरक्षा की बात कर रहे हैं. फिलहाल गाजियाबाद में दो रैन बसेरों की शुरुआत हुई है.
संजय नगर कॉलोनी रैन बसेरा
बीते दिनों संजय नगर कॉलोनी में स्थित रैन बसेरे में शराबी घुस गए थे. जिसके बाद उन्होंने लोगों से मारपीट की. छटना में शामिल आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं. रैन बसेरे में ठहरने आए व्यक्ति राजकुमार का कहना है, कि सर्दी के सितम से खुद को यहां बचा सकते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर मन में डर का माहौल है क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से यहां कोई खास इंतजाम नहीं है. रैन बसेरे में सीसीटीवी तक नहीं है. वहीं पुलिस की गश्त भी काफी कम रहती है.
पुराने बस अड्डे का रैन बसेरा
गाजियाबाद में पुराने बस अड्डे के रैन बसेरे में जाकर भी हमने बात की. यहां के केयरटेकर गौरव का कहना है कि इस रैन बसेरे में सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. दो गार्ड भी लगाए गए हैं. सुबह और शाम पुलिस की गाड़ी आती है. वहीं रैन बसेरे में सोने के लिए आए वैभव का कहना है, कि रात को रैन बसेरे में एक गार्ड रहता है, और अंदर से ताला लगाकर सोते हैं.