दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आला अधिकारियों ने अचानक किया मॉक ड्रिल, टेस्ट में पास हुई पुलिस - सोशल डिस्टेंसिंग

जनपद गाजियाबाद में पुलिस को लेकर अचानक से मॉक ड्रिल किया गया. जिसमें पुलिस अधिकारियों ने यह जानने के लिए यह मॉक ड्रिल किया कि अगर कहीं एक्सीडेंट हो गया है और मौके पर दंगे जैसे हालात बन गए हैं. तो पुलिस कितनी देर में वहां पहुंचती है और हालात को काबू में कैसे करती है. जिसमें पुलिस पास हो गई.

Ghaziabad Senior Officer suddenly mock drill on police
गाजियाबाद पुलिस

By

Published : Jun 20, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 9:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे जनपद गाजियाबाद में अगर कहीं एक्सीडेंट हो जाए और मौके पर हालात बिगड़ जाएं तो पुलिस कितनी देर में पहुंचेगी. इसी बात को देखने के लिए अधिकारियों ने विजय नगर इलाके में मॉक ड्रिल की.

अधिकारियों के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई कि एक एक्सीडेंट हो गया है और मौके पर दंगे जैसे हालात बन गए हैं. थोड़ी देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. सी ओ राकेश मिश्रा का कहना है कि इस तरह की मॉक ड्रिल पूरे जिले में की जा रही है. पुलिस के लिए ये एक अभ्यास का हिस्सा है जिससे ये परखा जा रहा है कि पुलिस आपात स्थिति के लिए कितनी तैयार है.

पुलिस को लेकर अचानक से मॉक ड्रिल
मॉक ड्रिल में पास हुई पुलिस
जनपद गाजियाबाद में अचानक पुलिस को सूचना दी गई और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. स्थिति को काबू कर लिया गया. हालांकि ये मॉक ड्रिल थी लेकिन इसमें पुलिस कर्मी पूरी तरह से पास हो गए. यही जानकारी जुटाने के लिए अधिकारियों ने इस ड्रिल को रखा था. दरअसल किस तरह से भीड़ को काबू किया जाए इसी बात का अभ्यास एसएसपी के आदेश पर सभी सर्कल में कराया जा रहा है.
मॉक ड्रिल के दौरान उमड़ी भीड़
जिस समय यह ड्रिल हो रही थी उस समय काफी ज्यादा भीड़ भी उमड़ गई. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन का खतरा भी पैदा हो गया. हालांकि अधिकारियों ने मौके पर स्थिति पर काबू पाया और सब कुछ सामान्य किया. लोगों को भी इस बारे में बताया गया कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. यह सिर्फ पुलिस के अभ्यास का एक हिस्सा है जिसे खाली मैदान में किया गया. आम लोगों को इससे दूर रखा गया था.

कविनगर में भी मॉक ड्रिल
सीओ सेकंड अवनीश कुमार के नेतृत्व में कवि नगर इलाके में मॉक ड्रिल की. मॉक ड्रिल में यह देखा गया कि पुलिसकर्मी किसी भी आपात स्थिति वाली घटना पर पहुंचने में कितने तैयार हैं. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की प्राथमिकता लॉकडाउन को सख्ती से सुनिश्चित कराना था. जिसके चलते पुलिस के इस तरह के अभ्यास नहीं हो पा रहे थे. समय-समय पर होने वाली मॉक ड्रिल से पुलिसकर्मियों के मनोबल में भी इजाफा होता.

पुलिस को लेकर अचानक से मॉक ड्रिल

मुरादाबाद में भी मॉक ड्रिल

जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ अचानक मुरादनगर क्षेत्र में मॉक ड्रिल किया गया, जिसके पीछे क्षेत्र में कहीं भी घटना या किसी भी हादसे को रोकने के लिए पुलिस को फौरन घटनास्थल पर पहुंचने के लिए तैयार किया गया. इसके साथ ही एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने मुरादनगर क्षेत्र के सभी संवेदनशील चेकप्वाइंट को लेकर मुरादनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह को निर्देश भी दिए हैं. इस मॉक ड्रिल के समय मुरादनगर क्षेत्राधिकारी सदर धर्मेंद्र चौहान और मोदीनगर क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार भी मौजूद रहे.

मुरादनगर
Last Updated : Jun 20, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details