नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी (schools will closed on Monday due to heavy rains) किया है. यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के आदेश के बाद दिया है.
बता दें, गाजियाबाद में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. बारिश की वजह से कई तरह की परेशानियों की आशंका भी बढ़ जाती है. इसी सब को ध्यान में रखते हुए 10 अक्टूबर यानी सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक की क्लासेस के बच्चों का अवकाश रखने का निर्णय डीएम की तरफ से लिया गया है.
गाजियाबाद डीएम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारीः यूपी के कई जिलों से इस तरह की खबर आई कि बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. सोमवार को मुख्य रूप से छुट्टी घोषित कर दी गई. इसके बाद गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह भी सोमवार को अवकाश की घोषणा कर रहे हैं. हालांकि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. इसका मुख्य कारण बताया गया है कि बारिश के चलते अलर्ट है. जिस को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से 12 तक की क्लासेस बंद रखने का निर्णय लिया गया है.