दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में भारी बारिश के चलते कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सोमवार को रहेंगे बंद - कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सोमवार को रहेंगे बंद

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसको देखते हुए गाजियाबाद में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश (schools will closed on Monday due to heavy rains) जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 9, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी (schools will closed on Monday due to heavy rains) किया है. यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के आदेश के बाद दिया है.

बता दें, गाजियाबाद में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. बारिश की वजह से कई तरह की परेशानियों की आशंका भी बढ़ जाती है. इसी सब को ध्यान में रखते हुए 10 अक्टूबर यानी सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक की क्लासेस के बच्चों का अवकाश रखने का निर्णय डीएम की तरफ से लिया गया है.

सोमवार को गाजियाबाद के स्कूल बंद रखने के आदेश

गाजियाबाद डीएम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारीः यूपी के कई जिलों से इस तरह की खबर आई कि बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. सोमवार को मुख्य रूप से छुट्टी घोषित कर दी गई. इसके बाद गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह भी सोमवार को अवकाश की घोषणा कर रहे हैं. हालांकि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. इसका मुख्य कारण बताया गया है कि बारिश के चलते अलर्ट है. जिस को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से 12 तक की क्लासेस बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

ट्रैफिक व्यवस्था भी अलर्ट परःभारी बारिश के चलते गाजियाबाद में कई तरह की परेशानी बढ़ने के आसार रहते हैं. हाल ही में हुई बारिश के बाद कई जगह पर जलभराव हो गया था. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. एक तरफ जहां स्कूलों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है तो वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को भी अलर्ट पर रखा गया है. ट्रैफिक पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. अगर जलभराव की स्थिति होती है तो लोगों को इस विषय में जागरूक किया जाएगा कि किस इलाके में जाना अवॉइड करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Noida-Ghaziabad School Closed: भारी बारिश के चलते नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल शनिवार को रहेंगे बंद


डीएम राकेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर मौसम विभाग की चेतावनी का लेटर भी जारी किया है, जिसमें गाजियाबाद को यलो जोन में दिखाया गया है. येलो जोन का मतलब यह है कि बारिश की आशंका बनी हुई है जिसके चलते सभी डिपार्टमेंट को पूरी तरह से अपडेट रहना है और अलर्ट पर रहना है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details