नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनपद का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन को पार कर चुका है. ऐसे में लोगों को स्वास्थ संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गाजियाबाद में बढ़ा प्रदूषण, स्कूलों में 2 दिन रहेगी छुट्टी
गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी के चलते जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद में तमाम स्कूलों की 14 और 15 नवंबर को बंद करने का आदेश दिया है.
ghaziabad school closed for 2 days due to pollution
जिसको देखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद में तमाम स्कूलों की 14 और 15 नवंबर को बंद करने का आदेश दिया है.
वायु प्रदूषण में पीएम 2.5 अत्याधिक
गाजियाबाद में जहरीली होती हवा से शहरवासियों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही छोटे बच्चों पर प्रदूषण का अधिक प्रभाव पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में वायु प्रदूषण में पीएम 2.5 अत्यधिक पाया गया है.