नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिले की तीनों तहसीलों में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 192 शिकायतें दर्ज हुईं. जिनमें से अधिकारियों ने 21 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बची हुई शिकायतों का भी जल्द निस्तारण कर दिया जाएगा.
गाजियाबाद: संपूर्ण समाधान दिवस रहा कामयाब, 192 शिकायतें हुईं दर्ज - संपूर्ण समाधान दिवस
संपूर्ण समाधान दिवस उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो हर मंगलवार को तहसीलों में आयोजित किया जाता है. इस दौरान सभी अधिकारी तहसील स्तर पर बैठते हैं और लोगों की समस्याएं सुनते हैं.
संपूर्ण समाधान दिवस उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो हर मंगलवार को तहसीलों में आयोजित किया जाता है. इस दौरान सभी अधिकारी तहसील स्तर पर बैठते हैं और लोगों की समस्याएं सुनते हैं.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे लोनी तहसील में नगरपालिका के सभागार में मौजूद रहे. उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का समाधान किया. विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सभी विभाग के अधिकारी सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को गंभीरता के साथ अमल में लाएं. ताकि जनता को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का सीधा लाभ मिल सके.