दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में आए 15 नए मामले - गाजियाबाद में कोरोना वायरस का मामला

गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार घट रहा है. यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 106 रह गया है.

ghaziabad reports 15 new cases of coronavirus
गाजियाबाद में बीते 24 घंटे में आए 15 नए मामले

By

Published : Mar 16, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 9:17 PM IST

नई दिल्ली/ गाज़ियाबाद :गाजियाबाद में कोरोना महामारी का कहर थमता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा घटकर 106 रह गया है. जबकि, जिले में अब तक 26 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में दूसरे चरण का कोविड वैक्सीनेशन शुरू, ये बीमारियां हैं तो भी लगेगा टीका

मंगलवार को गाजियाबाद में 15 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 106 है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां अब तक कोरोना के 26,902 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक गाजियाबाद में 26,694 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :'कोरोना को नियंत्रित करने के लिए केजरीवाल को लेनी चाहिए CM योगी से मदद'

आज दो कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 102 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details