दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: किसानों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर की गई रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती

दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर (UP Gate) पर बीते तीन हफ्तों से किसानों का आंदोलन जारी है. यूपी गेट पर किसानों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य जिलों के किसान लगातार यूपी गेट आंदोलन में शामिल होने पहुंच रहे हैं. किसानों के आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं.

Ghaziabad: Rapid Action Force deployed in view of increasing number of farmers
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Dec 16, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी गेट पर जारी किसानों के आंदोलन में लगातार किसानों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को यूपी गेट पर किसानों की महापंचायत होगी. जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के किसान शामिल होंगे. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. आज यूपी गेट पर रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है. हालांकि पहले से यूपी गेट पर भारी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवान तैनात हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: चोरी करके कमाया था करोड़ों का धन,पुलिस करेगी जब्त


17 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा बुलाई गई महापंचायत में आंदोलन की आगे की रणनीति तय होगी. जिसमें हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे. हालांकि मौजूदा समय हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के किसान यूपी गेट पर आंदोलन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details