नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना महामारी जब पूरे देश में कहर बरपा रहा था. देशभर में अस्पताल में बेड (hospital bed shortage) और ऑक्सीजन की कमी (oxygen shortage) देखने को मिल रही थी. ऐसे समय में गाजियाबाद के एक युवक ने मंदिर परिसर को मिनी स्वास्थ्य केंद्र (youth made health center) में तब्दील कर दिया. यहां ऑक्सीजन के साथ आइसोलेशन बेड की भी व्यवस्था कर दी.
वहीं, कोरोना की लहर कम होने के बाद मंदिर को वैक्सीनेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया. अब यहां तकरीबन 300 लोगों को हर दिन वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक तकरीबन तीन हज़ार से अधिक लोग वैक्सीनेशन का लाभ ले चुके हैं. इतना ही नहीं मंदिर में आंखों की जांच के लिए भी कैंप लग चुका है.
'राम मंदिर' में बन गया अस्पताल साहिबाबाद स्थित श्री राम मंदिर समिति (Shri Ram Mandir Committee) के सदस्य रवि भाटी ने बताया कि तकरीबन दो महीने पहले मंदिर में ऑक्सीजन वितरण कैंप की शुरुआत की गई थी. दिल्ली-एनसीआर के लगभग ढाई हजार लोगों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: बेटे ने शूटर्स से कहा था- जब तक पिता की मौत न हो जाए, तब तक गोलियां मारो
कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड मंदिर परिसर में तैयार किया गया. तकरीबन 10 दिन पहले मंदिर परिसर में वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की गई है. वैक्सीनेशन सेंटर में तकरीबन 300 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जा रही है.
रवि भाटी ने बताया कि अप्रैल के शुरुआती दिनों में, उनके भाई को कोरोना हुआ. वह भाई को अस्पताल लेकर गए. इस दौरान अस्पतालों की स्थिति देखी, तो मन में ऑक्सीजन कैंप शुरू करने का विचार आया, जिसके बाद मंदिर में ऑक्सीजन कैंप की शुरुआत की गई. बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने भी श्री राम मंदिर का दौरा किया और मंदिर में लोगों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा कि रवि भाटी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान, जो लोगों के लिए निस्वार्थ कार्य किया है, वह बेहद सराहनीय है.