नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक युवक ने रेलवे पुलिस पर उसकी पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है. पिटाई का लाइव वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. मामला गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का है. युवक को पुलिस ने बेरहमी से घसीटा भी है.
लोगों ने बनाई वीडियो
नई दिल्ली/गाजियाबाद:एक युवक ने रेलवे पुलिस पर उसकी पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है. पिटाई का लाइव वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. मामला गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर का है. युवक को पुलिस ने बेरहमी से घसीटा भी है.
लोगों ने बनाई वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि युवक को घसीटा जा रहा है. इसके बाद पुलिसकर्मी उसे प्रीपेड ऑटो बूथ के पास ले जाते हैं और वहां पर डंडे बरसाते हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे से कैद कर लिया.
वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस के बीच हड़कंप मच गया है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. सबसे पहले इस युवक की पहचान सुनिश्चित की जा रही है. युवक का कसूर क्या था, यह बात अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है. लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस को संवेदनहीन रवैया अपनाने का अधिकार किसने दिया.