नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं, लेकिन इस वजह से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो इसलिए गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूल ने ऑनलाइन ट्यूशन सिस्टम की शुरूआत की है. यह सिस्टम बेहद खास है. इसके माध्यम से स्कूल अपनी कक्षाएं रोजाना की तरह चला पा रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि बच्चे घर पर बैठकर क्लास ले रहे हैं और टीचर अपने घर से बच्चों पढ़ा रहे हैं.
हर क्लास के लिए अलग लिंक
इसके लिए हर क्लास का अलग लिंक बनाया गया है. इस लिंक को संबंधित क्लास के बच्चों से शेयर कर दिया जाता है और बच्चे घर पर कंप्यूटर या स्मार्टफोन के माध्यम से ग्रुप वीडियो चैट से जुड़ जाते हैं. खास बात यह है कि इस ऑनलाइन सिस्टम से बच्चे आपस में भी एक दूसरे को देख कर बात कर पा रहे हैं. साथ ही साथ बच्चे टीचर को देखकर उनसे सीधे सवाल-जवाब भी कर पा रहे हैं.