नई दिल्ली/गाजियाबाद: गोविंदपुरम में स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल पर मनमानी का आरोप लगा है. हाफ इयरली एग्जाम से ठीक पहले कुछ छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई से स्कूल ने वंचित कर दिया है. पेरेंट्स का आरोप है कि स्कूल ने फीस जमा नहीं होने पर कुछ छात्रों को स्कूल के ग्रुप से रिमूव कर दिया है. जबकि शासन का आदेश है कि कोई भी स्कूल कोरोना काल मे फीस जमा नहीं होने पर भी, स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित नहीं कर सकता है. इसी वजह से अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया. मौके पर पुलिस पहुंची और अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत किया.
फीस नहीं देने पर ऑनलाइन क्लास से स्कूल ने बच्चों को निकाला! अभिभावकों ने किया हंगामा - Green Field Public School
अभिभावकों का कहना है कि मामले में स्कूल से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट या प्रिंसिपल की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. जिसकी वजह से उन्हें प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ा.
'स्कूल ने नहीं दिया जवाब'
अभिभावकों का कहना है कि मामले में स्कूल से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट या प्रिंसिपल की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. जिसकी वजह से उन्हें प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ा. प्रदर्शन के बावजूद भी स्कूल की तरफ से मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है. इस मामले में डीएम को शिकायती पत्र अभिभावकों की तरफ से लिखा गया है. अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए स्कूल पर कार्रवाई करनी चाहिए और बच्चों का नाम वापस ऑनलाइन क्लास में जुड़वाना चाहिए, नहीं तो उनका पूरा साल बर्बाद होने के आसार हैं.
प्रदेशभर में बढ़ रहा गुस्सा
गाजियाबाद में शुरू हुई फीस की लड़ाई के आंदोलन का असर पूरे प्रदेश में होने लगा है. लगातार अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और आमरण अनशन तक किया, लेकिन अनशन से प्रशासन ने अभिभावकों को उठा दिया था. अभिभावक साफ कर चुके हैं कि फीस के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी. इस बात को कोई नहीं जानता कि कब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा, लेकिन इस बीच जो खींचतान हो रही है, उसका असर सीधे तौर पर बच्चों के पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर भी पड़ सकता है.