नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में अब तक की सबसे अनोखी ठगी का मामला सामने आया है. शहर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है. मामला POS मशीन से जुड़ा हुआ है. ये मशीन, कंपनियों और ट्रेडिंग फर्म आदि को उपलब्ध कराई जाती है. इस मशीन में क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके, लोगों से रकम का भुगतान लिया जाता है.
फर्जी कंपनी के जरिये मशीन करवाई जारी
मोमिन नाम के युवक ने फर्जी कंपनी खोलकर एक बैंक से इसी तरह की पीओएस मशीन जारी करवा ली थी. इसके बाद करीब 18 क्रेडिट कार्ड बनवाए गए. ये सभी क्रेडिट कार्ड फर्जी दस्तावेजों पर बनवाए गए थे. इन क्रेडिट कार्ड को संबंधित POS मशीन में स्वाइप करके करीब 32 लाख रूपए के ट्रांजैक्शन कर ली गए.
इसके बाद बैंक को बता दिया गया,कि क्रेडिट कार्ड धारकों ने शिकायत की है, कि उनके कार्ड से रकम डेबिट हो गई है, मगर ट्रांजैक्शन सफल नहीं हो पाई है. लेकिन बैंक द्वारा फर्जी फर्म की ठगी को भांप लिया गया और मामला सामनें आ गया. फर्जी कंपनी की इस करतूत की खबर एक अन्य इंडस्ट्री को लगी,जिसकी तरफ से शिकायत की गई.