नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के वसुंधरा, इंदिरापुरम और संजय नगर इलाके में लोगों को प्रदूषण से राहत मिलनी शुरू हो गई है. तीनों इलाकों का प्रदूषण स्तर 200 के नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि लोनी इलाके में प्रदूषण का कहर अभी भी बरकरार है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का AQI 218 है. मौजूदा समय में गाज़ियाबाद का AQI 'खराब' श्रेणी में बरकरार है. हालांकि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिली है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का AQI जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का AQI 344 दर्ज किया गया है. लोनी का प्रदूषण स्तर रेड जोन में बना हुआ है. गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर -
गाजियाबाद के इलाके | प्रदूषण लेवल |
इंदिरापुरम | 164 |
वसुंधरा | 189 |
संजय नगर | 177 |
लोनी | 344 |