सावधान: देश में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, Red Zone में प्रदूषण स्तर
गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 'अत्यंत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक आज देश का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है. ऐसे में क्या कुछ सावधानियां बरतनी है, आइये जानते हैं...
नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड ज़ोन 'अत्यंत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 329 दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद में प्रदूषण का यह कहर लगातार जारी है. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तमाम कवायद जारी है, लेकिन उसका कोई खासा असर दिखाई नहीं दे रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज यानी 25 फरवरी 2022 को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 'अत्यंत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है, जोकि 329 AQI है. गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी 374 दर्ज किया गया है. आंकड़ों के मुताबिक आज देश का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
इलाका
AQI
इंदिरापुरम
286
वसुंधरा
318
संजय नगर
339
लोनी
374
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.
एक नज़र देश के सबसे प्रदूषित शहरों पर:
शहर
AQI
गाजियाबाद
329
भिवाड़ी
319
फरीदाबाद
308
ग्रेटर नोएडा
302
मेरठ
300
मानेसर
296
विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
बरतें सावधानी
• बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम को न टहलें.
• घर से मास्क लगाकर ही बाहर बाजार में जाएं.
• दमे रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.
• दमे के रोगी दवा नियमित समय पर लें.
• शाम को गर्म पानी की भाप लें.
• गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.