नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की हवा में एक बार फिर प्रदूषण का जहर घुलना शुरू हो गया है. हवा में घुल रहे प्रदूषण के जहर से गाजियाबाद की सेहत बिगड़ रही है. हवा में घुल रहे प्रदूषण स्तर के चलते लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खराब अत्यंत श्रेणी (RED Zone) में दर्ज किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 371 है. हालांकि मौजूदा समय में गाजियाबाद का AQI अत्यंत खराब श्रेणी में है. गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 417 दर्ज किया गया है. लोनी का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन (DARK Red Zone) में बना हुआ है.
- इंदिरापुरम 357
- वसुंधरा 338
- संजय नगर 372
- लोनी 417