दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नहीं सुधर रही गाज़ियाबाद की हवा, Dark Red Zone में लोनी का प्रदूषण स्तर

दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. गाजियाबाद का AQI मंगलवार को 286 दर्ज किया गया. जबकि, लोनी का AQI बेहद खराब स्तर पर रहा.

प्रदूषण
प्रदूषण

By

Published : Dec 14, 2021, 1:02 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी समेत एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में दर्ज किया गया गया है. यहां का AQI 286 रहा.

गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद की जा रही है, लेकिन इसके स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, जोकि 286 है. गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी 360 दर्ज किया गया है, जो कि डार्क रेड ज़ोन में है.

ये भी पढ़ेंः#DelhiPollutionUpdate : दिल्ली में प्रदूषण ने फिर किया बेहाल

एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:

इलाका AQI
इंदिरापुरम 266
वसुंधरा 263
संजय नगर 253
लोनी 360



विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डाइआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

बरतें सावधानी

- बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम को न टहलें.

- घर से मास्क लगाकर ही बाहर बाजार में जाएं.

- दमे के रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.

- दमे के रोगी दवा नियमित समय पर लें.

- शाम को गर्म पानी की भाप लें.

- गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.

एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details