दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में आफत में सांसें, डार्क रेड जोन में लोनी का AQI, जून में दिसम्बर जैसा वायु प्रदूषण - air pollution in june like december

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन (अत्यंत खराब श्रेणी) में दर्ज किया गया गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 336 दर्ज किया गया है.

ghaziabad pollution level rises
ghaziabad pollution level rises

By

Published : Jun 11, 2022, 10:34 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, जो कि 336 AQI है. गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी 445 दर्ज किया गया है. लोनी का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में बना हुआ है.

एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर-

गाजियाबाद के इलाके प्रदूषण स्तर
इंदिरापुरम 247
वसुंधरा 344
संजय नगर 308
लोनी 445


एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 00 को 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

बरतें सावधानी-

  • बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम को न टहलें.
  • घर से मास्क लगाकर ही बाहर जाएं.
  • दमे के रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.
  • दमे के रोगी दवा नियमित समय पर लें.
  • शाम को गर्म पानी की भाप लें.
  • गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details