दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 'अत्यंत खराब' श्रेणी में प्रदूषण स्तर, लोनी का AQI 397

गाज़ियाबाद में प्रदूषण ने डेरा जमाना शुरू कर दिया. गाजियाबाद के लोनी, वसुंधरा, संजय नगर और लोनी अत्यंत खराब श्रेणी में हैं. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 दर्ज किया गया है.

ghaziabad pollution level rises
गाज़ियाबाद प्रदूषण अपडेट

By

Published : Oct 26, 2020, 12:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अक्टूबर का महीना शुरू होते ही गाज़ियाबाद में प्रदूषण ने डेरा जमाना शुरू कर दिया. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायदें तो की जा रही हैं लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खास गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की माने तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, जोकि 351 AQI है.

गाज़ियाबाद में बढ़ा प्रदूषण

गाजियाबाद के लोनी, वसुंधरा, संजय नगर और लोनी अत्यंत खराब श्रेणी में हैं. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 397 दर्ज किया गया है. जो कि गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है.

एक नज़र ग़ाज़ियाबाद के प्रदूषण स्तर पर

  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 350
  • वसुंधरा, गाजियाबाद:311
  • संजय नगर, गाजियाबाद: 345
  • लोनी, गाजियाबाद: 397



विशेषज्ञों की माने तो दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. विजय कई सालों से देखने को मिला है कि अक्टूबर का महीना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पहरा जमाना शुरू कर देता है.


एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details