नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिवाली के बाद से प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. PM 2.5 में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
जिसकी वजह से शहर में पिछले तीन दिनों से हर तरफ धुंध और धुआं फैला नजर आ रहा है. बढ़ते प्रदूषण स्तर से लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन जैसी दिक्कत महसूस हो रही है.
दिल्ली-NCR में पहले स्थान पर प्रदूषण
पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) और जिला प्रशासन की ओर से प्रदूषण पर लगाम लगाने के लगातार प्रयास किए गए. लेकिन उसके बाद भी गाजियाबाद डार्क रेड जोन के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पहले स्थान पर है.