दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में आपातकाल जैसे हालात, PM 2.5 पहुंचा 486 पर - Pollution in Delhi-NCR

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक PM 2.5 (particulate matter 2.5) में एकदम बढ़ोतरी हुई. जिसकी वजह से शहर में पिछले तीन दिनों से हर तरफ धुंध और धुआं फैला नजर आ रहा है. बढ़ते प्रदूषण स्तर से लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन जैसी दिक्कत महसूस हो रही है.

प्रदूषण का आपातकाल

By

Published : Oct 30, 2019, 2:41 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिवाली के बाद से प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. PM 2.5 में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

गाजियाबाद में प्रदूषण बढ़ा आपातकाल की ओर

जिसकी वजह से शहर में पिछले तीन दिनों से हर तरफ धुंध और धुआं फैला नजर आ रहा है. बढ़ते प्रदूषण स्तर से लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन जैसी दिक्कत महसूस हो रही है.

दिल्ली-NCR में पहले स्थान पर प्रदूषण
पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) और जिला प्रशासन की ओर से प्रदूषण पर लगाम लगाने के लगातार प्रयास किए गए. लेकिन उसके बाद भी गाजियाबाद डार्क रेड जोन के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पहले स्थान पर है.

दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण स्तर की स्थिति

  • गाजियाबाद: 476
  • नोएडा: 456
  • गुरुग्राम: 372
  • ग्रेटर नोएडा: 446
  • दिल्ली: 422

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे गाजियाबाद का प्रदूषण AQI में PM 2.5 का स्तर 476 दर्ज किया गया. जबकि बीते दिन शहर का प्रदूषण स्तर 436 था.

गाजियाबाद की प्रमुख जगहों में प्रदूषण का स्तर

  • वसुंधरा,गाजियाबाद: 476
  • इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 466
  • संजय नगर,गाजियाबाद: 486
  • लोनी,गाजियाबाद: 475

ABOUT THE AUTHOR

...view details