नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में आज सड़कों पर कई जगह पटाखों से होने वाली गंदगी और कूड़ा नजर आ रहा है. बीती रात गाजियाबाद में जमकर आतिशबाजी हुई. इसके चलते प्रदूषण का स्तर डेंजरस स्थिति में पहुंच गया है. लोग जब सुबह उठे हैं, तो उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. एक तरफ पटाखों की बिक्री पर रोक थी, मगर जमकर हुई आतिशबाजी से साफ है कि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री हुई है. लोगों का कहना है कि प्रदूषण के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बीती रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 800 को पार कर गया था.
गाजियाबाद में हर तरह के पटाखों पर रोक थी, इसके बावजूद देर रात तक पटाखों की आवाज से लोग सो नहीं पाए. रात को धुआं काफी ज्यादा देखने को मिला. पहले से ही गाजियाबाद देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शुमार है. इसके बावजूद कुछ लोगों ने जिम्मेदारी नहीं निभाई. प्रशासन और सरकार की अपील के बावजूद पटाखे जलाए गए, जिन से धुआं काफी ज्यादा बढ़ गया. सुबह के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें, तो वह 432 के करीब पहुंचा हुआ है.
सवाल यही खड़ा हो रहा है, कि इतने पटाखे कहां से आए? पिछले साल की तुलना में पटाखों की संख्या कम जरूर थी, मगर बिक्री पर रोक के बावजूद लोगों को पटाखे कहां से मिले, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. पटाखों से न सिर्फ वायु प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि इससे ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ता है. जिससे बुजुर्ग और बच्चों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 450 पहुंच गया है. गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर Dark Red ज़ोन में दर्ज किया गया है.