दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः रोक के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, डेंजरस श्रेणी में प्रदूषण का स्तर - गाजियाबाद खतरनाक श्रेणी में प्रदूषण

गाजियाबाद में रोक के बावजूद दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. इससे बीती रात से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है. बीती रात एक समय AQI का स्तर 800 को पार कर गया था. अभी भी स्थिति बेहद खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है.

प्रदूषण
प्रदूषण

By

Published : Nov 5, 2021, 11:08 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 1:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में आज सड़कों पर कई जगह पटाखों से होने वाली गंदगी और कूड़ा नजर आ रहा है. बीती रात गाजियाबाद में जमकर आतिशबाजी हुई. इसके चलते प्रदूषण का स्तर डेंजरस स्थिति में पहुंच गया है. लोग जब सुबह उठे हैं, तो उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी. एक तरफ पटाखों की बिक्री पर रोक थी, मगर जमकर हुई आतिशबाजी से साफ है कि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री हुई है. लोगों का कहना है कि प्रदूषण के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बीती रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 800 को पार कर गया था.

गाजियाबाद में हर तरह के पटाखों पर रोक थी, इसके बावजूद देर रात तक पटाखों की आवाज से लोग सो नहीं पाए. रात को धुआं काफी ज्यादा देखने को मिला. पहले से ही गाजियाबाद देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शुमार है. इसके बावजूद कुछ लोगों ने जिम्मेदारी नहीं निभाई. प्रशासन और सरकार की अपील के बावजूद पटाखे जलाए गए, जिन से धुआं काफी ज्यादा बढ़ गया. सुबह के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें, तो वह 432 के करीब पहुंचा हुआ है.

डेंजरस श्रेणी में प्रदूषण का स्तर


सवाल यही खड़ा हो रहा है, कि इतने पटाखे कहां से आए? पिछले साल की तुलना में पटाखों की संख्या कम जरूर थी, मगर बिक्री पर रोक के बावजूद लोगों को पटाखे कहां से मिले, इसका जवाब किसी के पास नहीं है. पटाखों से न सिर्फ वायु प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि इससे ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ता है. जिससे बुजुर्ग और बच्चों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.

गाजियाबाद प्रदूषण

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 450 पहुंच गया है. गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर Dark Red ज़ोन में दर्ज किया गया है.

एक नज़र दिल्ली-NCR के प्रदूषण स्तर पर-

स्थान प्रदूषण स्तर (AQI)
गाजियाबाद 450
दिल्ली 462
ग्रेटर नोएडा 423
नोएडा 466
गुरुग्राम 478
फरीदाबाद 460


वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें, तो यहां का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. वसुंधरा का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 458 दर्ज किया गया है.
गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर एक नजर-

स्थान प्रदूषण स्तर (AQI)
इंदिरापुरम 452
वसुंधरा 458
संजय नगर 439
लोनी NA (Not Available)

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ये भी पढ़ें-दिवाली के बाद इमरजेंसी स्तर पर पहुंचा दिल्ली में प्रदूषण, ‘युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध’ फेल !

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated : Nov 5, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details