नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर में कमी आई है, लेकिन अभी भी यहां का प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में बरकरार है. गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया गया है. गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 273 दर्ज किया गया.
गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है, जो 273 है. गाजियाबाद के लोनी का एयर क्वालिटी 373 दर्ज किया गया है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर-
इलाका | प्रदूषण स्तर |
इंदिरापुरम | 226 |
वसुंधरा | 217 |
संजय नगर | 274 |
लोनी | 373 |