नई दिल्ली / गाजियाबाद:गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम कवायद की जा रही है, लेकिन प्रदूषण स्तर में कुछ खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, जोकि 318 है. गाजियाबाद के लोनी, वसुंधरा अत्यंत खराब श्रेणी में हैं. लोनी का एयर क्वालिटी 347 दर्ज किया गया है.
एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
इंदिरापुरम : 325
वसुंधरा :312
संजय नगर : 286
लोनी :347
करीब बीते दो महीने से दिल्ली एनसीआर प्रदूषण की मार झेल रहा है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते शहरवासियों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है.