दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अत्यंत खराब श्रेणी में प्रदूषण का स्तर, लोनी का AQI पहुंचा 365 - गाजियाबाद के संजय नगर एयर क्वालिटी इंडेक्स

गाजियाबाद की हवा एक बार फिर से अत्यंत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स सोमवार को 310 दर्ज किया गया है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के ग्राफ ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में हर दिन बढ़ रहे प्रदूषण स्तर से लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

Ghaziabad pollution level in extremely poor category Loni AQI reached 365
गाजियाबाद : अत्यंत खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर, लोनी का AQI पहुंचा 365

By

Published : Nov 23, 2020, 2:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता आज अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो गाज़ियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एकयूआई) 310 रहा, जो 'अत्यंत खराब श्रेणी' आता है.

वीडियो रिपोर्ट
गाजियाबाद के लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 दर्ज किया गया है जो कि 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है.

गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों का प्रदूषण स्तर:

क्षेत्र एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
इंदिरापुरम 281
वसुंधरा 278
संजय नगर 318
लोनी 365


जिला प्रशासन हवा को प्रदूषित होने से रोकने के लिए तमाम कदम उठाने के दावे कर रहा है लेकिन हवा लगातार प्रदूषित हो रही है. जिससे विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा होने से लोगों को आंखों में जलन महसूस हो रही है.


एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details