नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा. लगातार बढ़ रहे ठंड और प्रदूषण के स्तर से शहरवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
डार्क रेड जोन' में गाजियाबाद का प्रदूषण प्रदूषण की वजह से बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
दो दिनों से 'डार्क रेड जोन' में प्रदूषण
गाजियाबाद में बीते दो दिनों से प्रदूषण स्तर 'डार्क रेड जोन' में बना हुआ है. रविवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 432 AQI दर्ज किया गया जबकि शनिवार को प्रदूषण स्तर 420 AQI था. बीते दिनों हुई बारिश के बाद गाजियाबाद की हवा में सुधार देखने को मिला था लेकिन बीते सोमवार से गाजियाबाद क प्रदूषण स्तर रेड जोन में बना हुआ था जो कि शनिवार को डार्क रेड जोन में पहुंच गया.
गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर गाजियाबाद में सबसे प्रदूषित इलाका वसुंधरा है यहां का प्रदूषण स्तर 455 AQI दर्ज किया गया है. एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:
- वसुंधरा, गाजियाबाद: 455 AQI
- इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 451 AQI
- लोनी, गाजियाबाद: 418 AQI
- संजय नगर, गाजियाबाद: 404 AQI