नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने नहर में डूब रहे युवक की जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद युवक को नहर से बाहर निकाला गया. दुखद बात यह है कि उसकी जान नहीं बच पाई. बाद में पता चला है कि वह अकेला नहीं डूबा था.
मसूरी इलाके का है मामला
मामला बुधवार की शाम के चित्तौड़ा पुल (Chittauda Bridge) के पास का है. स्कूटी सवार दो युवक नहर के पास से गुजर रहे थे. अचानक बैलेंस बिगड़ा और स्कूटी समेत दोनों युवक नहर में जा गिरे. एक राहगीर ने दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनी, तो पुलिस को सूचना दी. पास में कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो तुरंत मौके पर आ गए. इस बीच एक युवक कहीं दूर बह गया था. जबकि, दूसरे युवक को डूबते हुए देखकर पुलिसकर्मियों ने गोताखोर का इंतजार नहीं किया. सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार और कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने तुरंत नहर में छलांग लगा दी. नहर में से डूबते हुए युवक को बाहर निकाला गया. युवक की जान बचाने की काफी कोशिश पुलिसकर्मियों ने की, जब तक उसे अस्पताल ले जाया, तब तक उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: मोहन नगर जोन में लगेंगे CCTV कैमरे, शहर के बाहर बनेगा गोबर बैंक