दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नहर में गिरे दो युवक, पुलिसकर्मियों ने जान बचाने के लिये लगा दी नहर में छलांग - Chittauda Bridge

गाजियाबाद में चित्तौड़ा पुल (Chittauda Bridge ghaziabad) के पास, स्कूटी सवार दो युवक नहर के पास से गुजर रहे थे. अचानक बैलेंस बिगड़ा और स्कूटी समेत दोनों युवक नहर में जा गिरे. उसी दौरान एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने नहर में डूब रहे युवक की जान बचाने के लिये छलांग लगा दी.

ghaziabad-policemen-tried-to-save-a-person-from-drowning
चित्तौड़ा पुल

By

Published : Jun 24, 2021, 12:19 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने नहर में डूब रहे युवक की जान बचाने के लिए छलांग लगा दी. काफी मशक्कत के बाद युवक को नहर से बाहर निकाला गया. दुखद बात यह है कि उसकी जान नहीं बच पाई. बाद में पता चला है कि वह अकेला नहीं डूबा था.


मसूरी इलाके का है मामला

मामला बुधवार की शाम के चित्तौड़ा पुल (Chittauda Bridge) के पास का है. स्कूटी सवार दो युवक नहर के पास से गुजर रहे थे. अचानक बैलेंस बिगड़ा और स्कूटी समेत दोनों युवक नहर में जा गिरे. एक राहगीर ने दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनी, तो पुलिस को सूचना दी. पास में कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो तुरंत मौके पर आ गए. इस बीच एक युवक कहीं दूर बह गया था. जबकि, दूसरे युवक को डूबते हुए देखकर पुलिसकर्मियों ने गोताखोर का इंतजार नहीं किया. सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार और कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने तुरंत नहर में छलांग लगा दी. नहर में से डूबते हुए युवक को बाहर निकाला गया. युवक की जान बचाने की काफी कोशिश पुलिसकर्मियों ने की, जब तक उसे अस्पताल ले जाया, तब तक उसकी मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: मोहन नगर जोन में लगेंगे CCTV कैमरे, शहर के बाहर बनेगा गोबर बैंक


दूसरे युवक की तलाश जारी

दोनों युवक विजय नगर (Vijay Nagar) इलाके के रहने वाले हैं. मृतक की पहचान विजय नगर के निवासी आकाश के रूप में हुई है. जबकि, उसका दोस्त अभी भी लापता है. नहर में उसकी तलाश के लिए गोताखोरों ने मशक्कत की. रात होने के चलते कामयाबी नहीं मिल पाई. गुरुवार सुबह फिर से युवक की तलाश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details