नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इन दिनों पुलिस का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है. एसएसपी सुधीर कुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद से गाजियाबाद पुलिस आधुनिक सर्विलांस और तकनीकी का प्रयोग कर अपराध पर लगाम लगा रही है.
12 घंटे में किया अपहरण कांड का खुलासा
स्मार्ट पुलिसिंग और तकनीकी के प्रयोग का ताजा मामला इंद्रापुरम थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जब एक इंजीनियर और उसकी बेटी को महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया था. इस पूरे ऑपरेशन को इतना गोपनीय रखा गया था कि किसी बाहरी व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस पूरे मामले की एसएसपी सुधीर कुमार स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सुधीर कुमार ने भी बताया था कि अपहरण की सूचना मिलते ही सभी टीमों को एलर्ट कर दिया गया था और इंजीनियर और उसकी बेटी के टेलीफोन नंबर की भी सर्विलांस कराई जा रही थी. जिसके माध्यम से अपहरणकर्ताओं को पकड़ा गया.