दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कड़ी धूप में लॉकडाउन का पालन करवा रही गाजियाबाद पुलिस - vehicles checking in Hapur Chungi

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का पालन कर रही है. वहीं इस दौरान हापुड़ चुंगी चौराहे पर पुलिसकर्मी प्रत्येक गाड़ी को चेक कर रहे हैं. साथ ही जिन गाड़ियों में दो लोग आगे बैठे हैं उनमें एक को पीछे बिठाया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.

During lockdown Ghaziabad police team checked vehicles in Hapur Chungi
गाजियाबाद पुलिस ने की गाड़ियों की जांच

By

Published : May 3, 2020, 10:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. लॉकडाउन को 100 प्रतिशत सुनिश्चित करवाने के लिए गाजियाबाद पुलिस सड़कों पर पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है.

गाजियाबाद पुलिस ने की गाड़ियों की जांच

इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के हापुड़ चुंगी चौराहे का जायजा लिया तो वहां पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. तपती धूप और गर्मी में भी पुलिसकर्मी लॉकडाउन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करवाने के लिए चौराहे से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ी को चेक कर रहे हैं. जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों को चेक किया जा रहा है और पूछताछ के बाद ही आगे-जाने दिया जा रहा है.

हर गाड़ी की जांच

जिन लोगों के पास अधिकृत पास है या फिर आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं उनकी गाड़ियों को भी रोक कर गाजियाबाद पुलिस चेक कर रही है. यदि गाड़ी में आगे 2 लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं तो उसमें से एक व्यक्ति को उतारकर पीछे बैठाया जा रहा है जिससे कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन कराया जा सके.

ईटीवी भारत की टीम जब हापुड़ चुंगी चौराहे का जायजा ले रही थी तो इस दौरान स्वयंसेवक रूमन मालिक मास्क बाटते नजर आए. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की इस लड़ाई में पुलिस कर्मियों का एक अहम योगदान है.

पुलिसकर्मी 24 घंटे सड़कों पर मुस्तैद है ऐसे में कहीं ना कहीं कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है जिस को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस वालों उनके द्वारा मास्क वितरित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details